UTP CABLES

UTP केबल का पूरा नाम UNSHIELDED TWISTED PAIR होता है। इनके PAIR आपस मे TWISTED रहते है। ये केबल बहुत ही हल्की और इस्तेमाल करने में आसान होती है. ये कई 4 और 5 पेयर में आती है. UTP केबल का इस्तेमाल एकसाथ 4 या 5 टेलीफ़ोन लाइन लगाने में, डाटा स्थानान्तरण करने के माध्यम में किया जाता है। डाटा स्थानान्तरण करने के लिए UTP केबल के दोनों सिरों पर RJ-45 वाला CONNECTOR लगाया जाता है, जिसका कलर स्कीम निम्न है-
1. ORANGE WHITE+ORANGE
2. GREEN WHITE+BLUE
3. BLUE WHITE+GREEN
4. BROWN WHITE+BROWN.
नोट:- डाटा स्थानान्तरण के लिए केबल जरूरत के अनुसार दो प्रकार से बनाई जाती है।
1. STRAIGHT CABLE
2. CROSS CABLE
यहाँ भी RJ-45 ही इस्तेमाल होती है।
{जब BROADBAND के माध्यम से इंटरनेट कनेक्सन लिया जाता है तो वो सिर्फ 1 पेयर मे आता है। जो सीधा ISP (Internet Service Provider) के द्वारा दिया जाता है। जिसमे इंटरनेट DSL (DIGITAL SUBSCRIBER LINE) के माध्यम से चलता है, DSL मे RJ-11 का इस्तेमाल होता है}


STP CABLES
STP केबल का पूरा नाम SHEILDED TWISTED PAIR है। ये भी आपस में TWISTED होते हैं, और COLOUR SCHEME भी UTP के जैसा ही होता है। इसके उपर STEEL की जाली लगी होने के कारण ये UTP केबल के मुकाबले काफी मजबूत होते हैं। STP केबल में DATA TRANSFER भी UTP केबल से ज्यादा तेजी में होती है। STP केबल के उपर लगी जाली केबल को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ ELECTRO MAGNETIC FIELD से भी बचाती है।
