SYSTEM OF LINE CONSTRUCTION IN FIELD
There are few Of line construction used in the field.
ON Ground cable
Under ground cable
Submarine cable
SYSTEM OF LINE CONSTRUCTION IN FIELD
On Ground:-
Ground cable is a team used to cover any kind Of line that is laid principally on the ground, Lines so laid maybe lifted off the ground at road crossing. buried to a depth of a few cms, laid in hedges or accasionally carried on to trees. The cables used in this type of construction have strong insulation to with stand rough handling and field cables laid from a vehicle, drum burrow, man pack or animal pack.
PRINCIPLES OF LINE LAYINGOUT
General:• Route lagane Se pahle plmning karana'bahut jaruri hai, us ke Iiye niche Ilkhi baten bahut jaruri hai. Route ko lagane se pahle us ilake ki racce karna bahut jaruri hota hai jisse har kism ke store aur dusri baton ka andaja lagaya ja sakta hai.
• स्टोर का अंदाजा.
• वक़्त का अंदाजा.
• रूट लगाते समय सामने आने वाले OBSTICAL और रुकावटें.
• Maintenance और सेफ्टी.
• Duration and requirement Of circuits
• Concealment..
RACCE
लाइन लेआउट करने से पहले किसी अनजान इलाके के बारे में जानकारी हासिल करने को RACCE कहते हैं.
RACCE करने का तरीका:-
BY FOOT-जब केबल लेआउट करने वाले इलाके में पैदल जाकर उस इलाके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं तो वह BY FOOT RACCE कहलाता है!
BY ARMOURED CAR- फॉरवर्ड इलाके में जहाँ दुश्मन के हमले का खतरा हो वहां एक अलग प्रकार की गाड़ी से RACCE की जाती है!
BY VEHICLE- जिस इलाके के बारे में गाड़ी द्वारा जाकर जानकारी हासिल की जाती है उसे BY VEHICLE RACCE कहते हैं.
BY AEROPLANE- पहाड़ी इलाकों में जहाँ जाना संभव नहीं होता है, उस AREA में RACCE करने के लिए AEROPLANE का इस्तेमाल किया जाता है.
BY MAP- जब समय कम हो और जिस इलाके में जाना आसान न हो तो वहां के जमीन की बनावट की जानकारी उस इलाके के MAP SHEET द्वारा किया जाता है!
BY VILLAGERS- इसमें LOCAL VILLAGERS कि मदद से एरिया की जानकारी हासिल करते हैं!
RACCE करने का फार्मूला
SAFETY OF ROUTE, ECONOMY OF STORE, CAMOFLAGE AND CONSEALMENT, ORGANIZATION OF DETS, NATURE OF SOIL AND SUPPORT, DUMPING AND CAMPING
SURVEY
रूट लगाने से पहले RACCE किये हुए इलाके में स्टोर का सही सही अंदाजा लगाने को सर्वे कहते हैं. किस जगह कितना सामान लगेगा ये सब जानकारी मिलने पर ही स्टोर का सही DEMAND कर सकते हैं. सर्वे करने से रूट लगाने तथा उसका MAINTAINENCE करने में आसनी होती है!
SURVEY करने के लिए SURVEY पार्टी का सामान:-
MAP SHEET WITH CASE, COMPASS & BINACULAR, WHISTLE, FLAG, MEASURING CHAIN-100Ft, ANGLE MEASURING CABLE 57'4", STSEY MARKING CABLE 30Ft, CABLE JWD, HAMMER & JUMPER, SURVEY POLE WHITE & BLUE, LMN BAG, WOODEN PICKS, LINE LABLE ETC..
FCC
तमाम इंसुलेटेड केबल को फील्ड AREA में या लड़ाई के मैदान में जल्दी से जल्दी सिखाये हुए तरीके से जमीन पर लेआउट करके जो COMMUNICATION देते हैं उसे फील्ड केबल कंस्ट्रक्शन (FCC) कहते हैं.
TYPE OF FCC
ON GROUND CABLE CONSTRUCTION- तमाम इंसुलेटेड केबल को फील्ड एरिया में लड़ाई के मैदान में अजल्दी से जल्दी जमीन के ऊपर लेआउट करके जो communication देते हैं उसे ON GROUND CABLE CONSTRUCTION कहते हैं.
BURIED CABLE CONSTRUCTION- तमाम INSULATE केबल को जब फील्ड एरिया या लड़ाई के मैदान में शुरू से आखरी तक नर्म जमीन में 9 इंच और सख्त जमीन पर 6 इंच दबाकर लेआउट करते हैं उसे BURIED CABLE CONSTRUCTION कहते हैं.
TRENCHED CABLE CONSTRUCTION- तमाम INSULATE केबल को जब फील्ड एरिया या लड़ाई के मैदान में एक TRUNCH से दुसरे TRUNCH में जाकर लेआउट करके जो communication देते हैं उसे TRUNCHED CABLE CONSTRUCTION कहते हैं.
DITCHED CABLE CONSTRUCTION- तमाम INSULATE केबल को जब फील्ड एरिया या लड़ाई के मैदान में जमीन की बनावट के अनुसार लेआउट करके जो communication देते हैं, उसे DITCHED CABLE CONSTRUCTION कहते हैं.
LADDERED केबल CONSTRUCTION- तमाम INSULATE केबल को जब फील्ड एरिया या लड़ाई के मैदान में जहाँ BOMBARMENT और ARTY SELLING होती है वहां पर फील्ड केबल को LADDER (सीढ़ी) की शक्ल में लेआउट करके जो communication देते हैं उसे LADDERED केबल CONSTRUCTION कहते हैं..