top of page

KRONE TOOL

images_(8)[1].jpeg
51A+ZET-gTL._SY355_[1].jpg

IDF YA MDF में लगे KRONE MODULES में तारों को PUNCHING करने के लिए KRONE TOOL का इस्तेमाल किया जाता है. इसको PUNCHING करने से WIRE कट जाती है और MODULE में लगे खाँचे में चिपक जाती  है. KRONE MODULE के दुसरे शिरे में PUNCHING करके लाइन को आगे थ्रू किया जाता है.. 

KRONE TOOL के पीछे दोनों तरफ एक हुक और एक स्क्रू ड्राईवर लगा होता है. जो जरूरत पड़ने पर काम में लाया जाता है.

KRONE MODULE

61XZosTy2BL._SL1000_[1].jpg
CRONE%20MODULE_edited.jpg

IDF YA MDF में WIRES को KRONE TOOL की मदद से जिसमें पंच किया जाता है वह KRONE MODULE कहलाता है.

एक KRONE MODULE में 10 लाइन को पंच किया जाता है. KRONE MODULE के ऊपर की तरफ EXCHANGE से आने वाली लाइनों को पंच किया जाता है, और नीचे की तरफ SUBSCRIBERS की तरफ जानेवाली लाइनों को पंच किया जाता है. KRONE MODULE के अन्दर कॉपर या धातू की पत्ती लगी होती है जो ऊपर और नीचे दोनों में पंच किये हुए WIRES को जोड़  देता है, जिससे लाइन थ्रू हो जाती है. अगर इन पत्तियों के बीच में कोई प्लास्टिक या उपधातू डाल देने से लाइन BREAK हो जाती है.

bottom of page