top of page
SLEEVES
OFC और JFC दोनों केबलों में जॉइंट बनाते समय SLEEVE का इस्तेमाल किया जाता है. SLEEVE प्लास्टिक का बना होता है. इसको लगाने से कंडक्टर आपस में टच नहीं होता है. OFC में SPLICING करते समय दोनों कोर के JOINT पर SLEEVE लगाकर कोर के जॉइंट को टूटने से बचा सकते हैं, हर कोर के लिए अलग-अलग SLEEVE लगाया जाता है! SLEEVE लगाकर उसको हीट देकर पकाया जाता है! OFC के SLEEVE के अन्दर स्टील का एक रोड होता है जो कि SLEEVE को मुड़ने से बचाता है जिससे फाइबर का जॉइंट सुरक्षित रहता है.!


JFC का SLEEVE OFC के मुकाबले अलग होता है! JFC में दो CONDUCTOR को आपस में जुड़ने से बचाने के लिए SLEEVE का इस्तेमाल किया जाता है! इसमें SLEEVE की जगह INSULATION TAPE का भी इस्तेमाल किया जा सकता है!
bottom of page