FIELD CABLE JOINT
दो केबलों को आपस में जोड़ने को जॉइंट कहते हैं. ज्यादा लम्बी लाइन लगनी हो और एक से ज्यादा ड्रम केबल लगनी हो तो दो ड्रम केबल को जोड़ने के लिए भी जॉइंट लगाना पड़ता है. लाइन communication में पुराने जॉइंट को रिफ्रेश करने के लिए भी जॉइंट लगाना पड़ता है!
जॉइंट का जल्दी से जल्दी और अच्छे से अच्छा बनाना निहायत जरूरी होता है. FIELD CABLE में जॉइंट दो प्रकार के होते हैं.
1. TEMPORARY JOINT
2. PERMANENT JOINT
TEMPORARY JOINT- जब हमारे पास JOINTING का सामान न हो या समय का अभाव हो या MANPOWER कि कमी हो तब TEMPORARY जॉइंट बनाया जाता है. ये बगैर JOINTING किट के सिर्फ टेप लगाकर बनाया जाता है!
PERMANENT JOINT- जब हमारे पास JOINTING का सामान और समय तथा MANPOWER भी हो तब PERMANENT JOINT बनाया जाता है. जॉइंट के उपर JOINTING KIT चढ़ा कर उसको BLOW LAMP से HEAT देकर पक्का किया जाता है.
KNOT
केबल के सिरों को इंसुलेशन के साथ जिस प्रकार से बांधते हैं उस विधि को KNOT कहते हैं.फील्ड केबल को जॉइंट लगाने तथा लेआउट करने के बाद KNOT लगाया जाता है. फील्ड केबल में KNOT 6 प्रकार के होते हैं. 1.REEF KNOT, 2. SINGLE SHEET BAND, 3. THUMB KNOT, 4.CHAFFER KNOT, 5.CLOVE HITCH, 6.BARREL HITCH.
REEF KNOT- एक जैसी केबल को आपस में बांधने के लिए इस KNOT का इस्तेमाल किया जाता है.
CLOVE HITCH- जब केबल को पोल के सिरों पर या बोबिन इंसुलेटर पर बांधनी हो तो इस KNOT को इस्तेमाल में लाया जाता है.
THUMB KNOT- फील्ड केबल में जॉइंट बनाते समय केबल के सिर ों का इंसुलेशन को निकलने से बचाने के लिए THUMB KNOT का इस्तेमाल किया जाता है.
CHAFFER KNOT- जब फील्ड केबल को लेआउट करते समय किसी पेड़ या पोल के साथ बांधनी हो जिससे कि केबल लूज ना हो सके तो इस KNOT का इस्तेमाल करते हैं. इस KNOT में JWD या रस्सी का इस्तेमाल किया जाता है.
CLOVE HITCH- जब केबल को पोल के सिरों पर या बोबिन इंसुलेटर पर बांधनी हो तो इस KNOT को इस्तेमाल में लाया जाता है.
BARREL HITCH- जब केबल को SPURN YARN के साथ किसी पेड़ या पोल में सपोर्ट लेने के लिए बांधते हैं,तो इस KNOT का इस्तेमाल किया जाता है.
JOINTING KIT
JFC केबल में केबल को जॉइंट करने वाली सामाग्री को JOINTING-KIT कहा जाता है. JOINTING-KIT अलग-अलग पेयर के हिसाब से अलग-अलग बनी होती है. 5 से 20 पेयर के JOINTING-KIT को TSF-1 कहा जाता है.
किट कि सामाग्री में HEAT SRING SLEEVE, ALUMINIUM SHEET, PVC SHEET, INSULATION TAPE, CLEANING TISSUE, CLEANING LIQUID, STEEL CHANNEL, PVC CONNECTOR, JELLY, SELAN TAPE, SLEEVES, BLOW LAMP. ETC..का इस्तेमाल किया जाता है.
OFC के जॉइंट को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजें निम्न हैं--- JOINT CLOSURE, SLEEVE, ISO PROPEL ALCOHOL, CLEANING TISSUE, DIAMOND CUTTER, BUFFER STRIPER, FIBER STRIPER, SPLICING MACHINE, CABLE CUTTER, XHO BLADE, TAPE. ETC...

JFC के मुकाबले OFC का जोइंटिंग-किट काफी महँगा और टिकाऊ होता है..