(LE) LINE EQUIPMENTS
INTRODUCTION OF LASER
Laser का आविष्कार 1960 में हुआ था इसका पूरा नाम Light Amplification By Stimulated Emission Of Radiation है। यह एक किरण पुंज है जो Source के द्वारा उस समय पैदा होता है जब Electrical Energy को Light Energy मे बदली करता है।
SOURCE- ये एक ऐसा उपकरण है जो Electrical Energy को Light Energy में Convert करता है।
OFC में Source दो प्रकार का होता है- (i) LASER (II) LED
LED- ये Semi Conductor का बना होता है, OFC में इसका इस्तेमाल Source के रूप में किया जाता है, इसको हम Multi-Mode Fiber में इस्तेमाल करते हैं। ये दो प्रकार का होता है-
(i) Surface Emitting LED
(ii) Edge Emitting LED
OFC का TRANSMISSION INFORMATION
ELECTRICAL SIGNAL
LIGHT SIGNAL
DETECTION द्वारा ELECTRICAL SIGNAL
INFORMATION
TOTAL INTERNAL REFLECTION (TIR)- जब Incident Angle Critical Angle से बड़ा होता है तो सॉलिड Medium से आई हुई लाइट इसी माध्यम में चली जाती है ये घटना TIR कहलती है।
TYPES OF TELEPHONE- Telephone एक ऐसा Equipment है जो लाइन के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह बातों को जल्दी से जल्दी Transmit और Receive कर सकता है।
Telephone तीन प्रकार के होते हैं-
(A) Magnato Telephone- Tele Set 5A,Tele Set 5B,Tele Set PTR 1000.
(B) CB/CBS Telephone- Tele Set 7A- CB Model, Tele Set Field Auto CB Mode, Tele Set 5A CBS Mode.
(C) Auto Telephone- Tele Set 7A, Tele Set Field Auto 1A, Normal Telephone, Plan Telephone, Cordless Telephone, Two Line Normal/Plan Telephone.
Tele Set 5B- यह टेलीफोन लाइन के द्वारा स्पीच कम्युनिकेशन के लिए बनाया गया है यह हल्का छोटा जनरल Purpose टेलीफोन है जो कि एक जगह से दूसरी जगह Carry करने में आसान होता है,
यह टेलीफोन मजबूत होने के कारण हम इसको Rough And Extrem कंडीशन में यूज कर सकते हैं. इसको Carrier Equipment के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है।
Facility- इस टेलीफोन के जनरेटर का आउटपुट 17 साइकिल से 20 साइकिल होता है, इस टेलीफोन को सीबी सीबीएस magneto और रेडियो के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे लाइन के चारों फील्ड मालूम कर सकते हैं, इस टेलीफोन को लाइनमैन अपने टेस्टिंग टेलीफोन के लिए भी यूज करते हैं, इसका रेंज ऑफ वर्किंग 25 किलोमीटर से 30 किलोमीटर है इसमें सिस्टम स्क्रू का पिन पोजीशन दिया गया है, यह टेलीफोन वाटरप्रूफ होने के कारण इसका मानसून और फॉरवर्ड एरिया में इस्तेमाल करना आसान होता है, इसको ऑपरेट करने के लिए 1.5 Volt Dry Cell No 3 की दो बैटरी की जरूरत पड़ती है।
5B Telephone से लाइन के Fault
Break fault- एक Self Test किया हुआ 5B लो, लाइन के दोनों Leg को L1 और L2 में connect करो लाइन के अगले सिरे को लूप करो Generator हैंडल को घुमाओ अगर जेनरेटर हैंडल फ्री घूमता है तो लाइन ब्रेक है।
Short Fault- एक Self Test किया हुआ 5B लो, लाइन के दोनों Leg को L1 और L2 में connect करो, लाइन के अगले सिरे को Unloop करो Generator हैंडल को घुमाओ अगर Generator हैंडल Hard घूमता है तो लाइन Short है।
Earth Fault- एक Self Test किया हुआ 5B लो, लाइन के दोनों Leg को L1 और L2 में connect करो लाइन के अगले सिरे को Unloop करो Generator हैंडल को घुमाओ अगर Generator हैंडल Hard घूमता है और Receiver में घर्र-घर्र की आवाज आती है तो लाइन Earth है।
Contact Fault- एक Self Test किया हुआ 5B लो, लाइन के दोनों Leg को L1 और L2 में connect करो, Generator हैंडल को घुमाओ अगर Generator हैंडल को घूमते ही Handset में किसी की आवाज सुनाई देती है तो Contact Fault है।
*CB Loop Test- एक Tele Set 5B लो System Screw की Position H Or L पर करो एक Self Test किया हुआ Digital Multimeter 9A लो Red Frod को Ohms Jack में और Black Frod को Common Jack में लगाओ meter के Rotery Switch की Position 2K पर रखो लाइन के L1 और L2 को Red और Black Frod के साथ Touch करो Handset को उठाओ Handset को उठाते ही Meter के Screen में 200 से 300 Ohms तक Reading Show करना चाहिए।
*Generator And Bell Test- एक Tele Set 5B लो System Screw की Position R पर करो लाइन की L1 और L2 को आपस मे Short करो Generator Handle को घुमाओ हैंडल Hard घूमना चाहिए और घंटी बजनी चाहिए।
*Click And Blow Test- एल Teleset 5B लो Bty Compartment में Dry Cell No 3 की दो Battery डालो System Screw की पोसिशन H और L पर करो Handset को उठाकर Pressure Switch को दबाओ और Microphone में फूँक मारो फूँक मारने से Receiver मे Sound आना चाहिए।
*Radio Remote Test- एक Tele Set 5B लो System Screw की Position R और L पर करो, एक Self Test किया हुआ Digital Multimeter 9A लो Red Frod को Ohms Jack में और Black Frod को Common Jack में लगाओ meter के Rotery Switch की Position 2K पर रखो लाइन के L1 और L2 को Red और Black Frod के साथ Touch करो Handset के Pressure Switch को दबाओ, ऐसा करने से Meter की Screen में 300 से 500 Ohms की बीच में Reading Show करना चाहिए।
Teleset 7A- इस टेलीफोन को फील्ड एरिया में ऑटो और मैग्नेटो सीबी एक्सचेंज के साथ काम करने के लिए बनाया गया है इस टेलीफोन के ऊपर एक ऑटो एलाइन यूनिट होता है जब हमको ऑटो एक्सचेंज के साथ काम करना होता है तो उसके ऊपर ऑटो यूनिट फिट करते हैं इसके लिए अलग से डार्लिंग पर दिया हुआ होता है यदि इस टेलीफोन को मैग्नेटो मोड पर काम करना है तो जनरेटर हैंडल के साथ मैग्नेटो यूनिट दिया गया है और इसको मैग्नेटो मोड पर रिंग करने के लिए काम आता है यह टेलीफोन पोर्टेबल और लाइटवेट होता है इसके कारण फील्ड एरिया में जल्दी से जल्दी कम्युनिकेशन देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Facility- इसमें एक सिस्टम स्क्रू दिया जाता है जिसका पोजीशन ऑटो सीबी और मैग्नेटो होता है यह टेलीफोन को ऑटो सीबी मैग्नेटो एक्सचेंज के साथ भेज कर सकते हैं यह टेलीफोन की रिंग करने के लिए दो फैसिलिटी दी गई है पुश बटन जनरेटर हैंडल इस टेलीफोन में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल को दिखाने के लिए लाइट इंडिकेटर दिया गया है इसमें एल्बम और एल टू टर्मिनल उस टाइप होता है इसमें एक्सटर्नल बैटरी कनेक्ट करने के लिए टर्मिनल दिया गया है इसके टर्मिनल बैटरी कंपार्टमेंट में ड्राई सेल नंबर सिक्स के तीन सेल लगाए जा सकते हैं टेलीफोन को 3 पार्ट्स में बांटा गया है-
(A) Main Unit (B) Dial Unit (C) Generator Magneto Unit
Break Fault- एक सेल्फ टेस्ट किया हुआ Teleset 7A लो, लाइन के दोनों लेग L1 और L2 में कनेक्ट करो लाइन के अगले सिरे को लूप करो अब जेनरेटर हैंडल को घुमाओ अगर जेनरेटर हैंडल फ्री घूमता है तो लाइन ब्रेक है।
Short Fault- एक सेल्फ टेस्ट किया हुआ Teleset 7A लो, लाइन के दोनों लेग L1 और L2 में कनेक्ट करो लाइन के अगले सिरे को Unloop करो अब जेनरेटर हैंडल को घुमाओ अगर जेनरेटर हैंडल Hard घूमता है तो लाइन Short है।
Earth Fault- एक सेल्फ टेस्ट किया हुआ Teleset 7A लो, लाइन के दोनों लेग L1 और L2 में कनेक्ट करो लाइन के अगले सिरे को Unloop करो अब जेनरेटर हैंडल को घुमाओ अगर जेनरेटर हैंडल Hard घूमता है और Receiver से घर्र घर्र की आवाज आती है तो लिने Earth है।
Contact Fault- एक Self Test किया हुआ Teleset 7A लो, लाइन के दोनों Leg को L1 और L2 में connect करो, Generator हैंडल को घुमाओ अगर Generator हैंडल को घूमते ही Handset में किसी की आवाज सुनाई देती है तो Contact Fault है।
Field Auto Telephone 1A- यह टेलीफोन फील्ड एरिया में ऑटो एक्सचेंज के साथ कम्युनिकेशन देने के लिए बनाया गया है जब हम लड़ाई के मैदान में AREN Communication Establish करते हैं तो उस समय इस टेलीफोन का इस्तेमाल करते हैं, यह टेलीफोन सभी इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज के साथ काम करता है।
Facility- यह टेलीफोन से फेक Ruggedised टेलीफोन होता है, यह हल्का इंस्ट्रूमेंट है इसको Auto, CB Aur Electronic एक्सचेंज के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, इस टेलीफोन को Carry करने के लिए Carring हैंडल दिया जाता है, इस टेलीफोन में High Efficiency ट्रांसमिशन सर्किट होने के कारण Speetch अच्छी होती है, इसका रिसीवर स्प्लिट आर्मेचर टाइप होता है जिसके कारण Frequency Reception अच्छा होता है. इसका Dialer एक इलेक्ट्रॉनिक पुश बटन टाइप का है जिसका Pulse Speetch 9.5 से 10.5 Pulse तक होता है, इस टेलीफोन में Anti Site Tone के कारण इसकी Site Tone अच्छी होती है।
इसका Diamension Length- 265mm, Width- 135mm, Height- 75mm होता है।
Purpose Facility Connection Of PBT Telephone
Working Of Telephone- टेलीफोन मुखयतः 2 Subscribers को आसानी से एक दूसरे से बातचीत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसकी मदद से सब्सक्राइबर अपने और दूसरे Subscriber तथा अलग-अलग जगह में रहने वाले Subscriber की बातें आसानी से सुन सकता है और उसका रिप्लाई दे सकता है।
Parts Of Telephone- Dialpad, Handset, Receiver, Microphone, Flexible Handset Cord, Cardle Switch etc.
Tools Of Telephone- यह Tools लाइन मेंटेनेंस तथा रिपेयरिंग के काम में आता है अगर टेलीफोन या उसका कोई पार्ट Faulty हो जाता है तो उनको रिपेयर किया जा सकता है। यह टूल निम्नलिखित प्रकार के हैं- Screw Driver Set, Long Nose, Cutting Player, Line Cord, Rozet Box, Insulation Tape etc.
General Description Of ULSB Exchange And Its Types
यह एक ऐसा बंदोबस्त है जिसके द्वारा हम एक जगह बैठकर अनेक सब्सक्राइबर को आपस में बातचीत करा सकते हैं।
यह एक्सचेंज कई किस्म के होते हैं जिसको अलग-अलग जगह पर इस्तेमाल करते हैं बटालियन लेवल पर हम कम लाइन वाला एक्सचेंज का इस्तेमाल करते हैं,
इस एक्सचेंज की लाइनों की कैपेसिटी हजारों में होती है और इसके अंदर फैसिलिटी भी ज्यादा होती है, आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज के इस्तेमाल DIV और उसके उपर वाले फॉरमेशन में किया जाता है जहां पर इन एक्सचेंज के लिए Fault Control भी बनाया जाता है, इन एक्सचेंज को आमतौर पर दो भागों में बांटा गया है-
(A) Mannual Exchange- यह वो Exchange है जिसको Operate करने के लिए Operator की जरूरत होती है। Ex- Magneto Exch, CB Exch, CBS Exch.
(B) Auto Exchange- यह वो Exchange है जिसको Operate करने के लिए Operator की जरूरत नहीं होती है। Ex- Cross Wire Exch, Electrobnic Exch, Step-By-Step Exch.
Facilities Of Magneto Exchange- Magneto Exch से सब्सक्राइबर को कॉल कर सकते हैं, ऑपरेटर की आसानी के लिए बाहर से कॉल आने पर Indicator Shutter Lamp से इशारा मिलता है, नाइट अलार्म, बजर, और नाइट लैंप भी लगा सकते हैं। कोई भी दो सब्सक्राइबर आपस में बातचीत कर सकते हैं और ऑपरेटर भी सब्सक्राइबर से बातचीत कर सकता है। Confrence और Multiple कॉल कर सकते हैं, इसके द्वारा दो से ज्यादा सब्सक्राइबर भी आपस में बात कर सकते हैं।
ULSB Mk 1- यह एक Mannual और Portable एक्सचेंज है, यह एक्सचेंज Forward Area में या लड़ाई के मैदान में बड़ी लेवल से नीचे वाले फॉरमेशन में कम्युनिकेशन देने के लिए बनाया गया है यह एक्सचेंज यूनिट प्रिंसिपल पर काम करता है।
Physical Dimension:- Weight- 17kg, Length- 438mm, Depth- 350mm, Height- 80mm.
Parts- Key Board, Handset Connector, Dagnoster Connector, Switch For Ringer, Switch For Buzzer, External Earphone, Operator Card, Display, Night Allumation Key, Buzzer, scratch Pad etc.
Temprature Range- 20 Digree C - 50 digree C For Operation, 40 Digree C - 70 Digree C For Storage.
ULSB Mk II- Unit Level Switch Board MkII ULSB का एक Upgraded Version है, ये एक Auto Cum Magneto Stored Programme Control(SPC) Switch Board Microprocessor है, यह एक Portable Ruggedised Switch Board Field Exch है, इसमें Intel 8088 Microprocessor use होता है।
*इसका निर्माण 15 Auto/Magneto Subscriber के लिए किया गया है।
*इसका एक Strong Network System है जिसको सीधे AREN, ASCON, PSTN और VSAT के साथ जोड़ सकते हैं।
*इसके तमाम Configuration 30 लिने Magneto और Auto लिने बनाकर Exch मेन Couple कर सकते हैं, इसके Non Blocking Switching Technique के द्वारा एक साथ 8 कॉल कर सकते हैं, इसको Ground या Vehicle के ऊपर Fit कर सकते हैं।
Facilities- इस Exch को 15 Auto/Magneto Subscriber के लिए बनाया गया है.
Non-Blocking Switching Technique के द्वारा एक साथ 8 Calls और 4 Conference Call कर सकते हैं।
Auto Subscriber के लिए 3 Level की Priority दी गयी है।
कॉल Processing के अलग Stages के बारे मेँ 8 प्रकार के Tone दिये गए हैं।
Auto Subscribers के लिए Ocodic and DTMF Calling Facility दिया गया है।
Tandem Configuration के द्वारा इसको 30 लाइन का बना सकते हैं।
LED Indication और Ringer Indication LED के उपर Display होता है।
Subscriber लाइन को जोड़ने के लिए Terminal Box दिया गया है।
यह एक Man Portable और Field Exchange है।
ULSB MKII Power Supply- 22Volt To 28Volt (24Volt Nominal CBI Auto)
11Volt To 13Volt (12Volt Nominal Magneto)
Numbering Scheme
Auto/CB Subscriber- 200 To 299
Magneto Subscriber- 300 To 399
Junction - 600 To 699
INTRODUCTION OF PLAN SET AND DMKT
PLAN TELEPHONE एक ऐसा उपकरण है जो कि पूरी तरह से पर्सनल और प्रोफेशनल रूप से बनाया गया है। ये टेलीफ़ोन VIP तथा उनके PA के बीच लगाया जाता है। इसमें दो टेलेफोन होते हैं दोनों आपस में बात कर सकते हैं, और बाहरी साब्स्क्राइबर से भी बात कर सकते हैं।
FACILITIES OF PLAN TELEPHONE- इसमें एक बाहरी लाइन तथा एक EXTENSION लाइन की सुविधा दी गयी है। इसमें ELECTRONIC RINGER SYSTEM दिया गया है, इसमें AUTOMATIC VOLUME CONTROL के साथ-साथ AUTOMATIC REDIAL का भी OPTION है।
इसमें बाहरी लाइन को डिस्टर्ब किए बिना INTERCOM में बात कर सकते हैं। इसके अन्दर PROGRAMMING कर सकते हैं। इसमें RING, BUZZER और TONE MODE के लिए LED INDICATION दिया गया है। इसको OPERATE करने के लिए 9VOLT DC की जरूरत होती है।
CONSTRUCTION DETAILS- PLAN TELEPHONE के साथ एक ROZET BOX होता है जिसमें 6 (SIX) TERMINAL होते हैं, जिसके पहले 2 TERMINAL में DIALTONE या लाइन को जोड़ा जाता है, दूसरे 2 TERMINAL को EXTENTION TELEPHONE की INTERCOM लाइन के PARALLEL जोड़ते हैं, तीसरी 2 TERMINAL में 9VOLT DC ADAPTOR की WIRE को जोड़ते हैं। दोनों TELEPHONE के बीच 3 पेयर WIRE की मदद से SAME COLOUR COADING में INTER-CONNECTION किया जाता है। INTERCOM BUTTON PRESS करने से SUBSCRIBER को HOLD किया जाता है और LINE BUTTON PRESS करके दुबारा SUBSCRIBER से बात कर सकते हैं।
(DMKT) DIGITAL MULTI KEY TELEPHONE- ये एक प्रकार का PROGRAMMING CONSOLE TELEPHONE है, जिससे कुछ PROGRAMME कर सकते हैं DMKT के BASE और HANDSET में MAGNET होता है जो CALL CUT और CALL RECEIVE करने का काम करता है।
DMKT का DIAL-TONE VOLTAGE के रूप में EXCHANGE के CPU कार्ड से मिलता है, DMKT को BOOT या POWER ON होने के लिए 1 मिनट से ज्यादा समय लगता है।