top of page

TYPE OF FAULT

BREAK FAULT

जब चलती हुई लाइन बीच से टूट जाती है तो उसको ब्रेक फाल्ट कहते हैं. इस फाल्ट में सब्सक्राइबर का फोन डेड हो जाता है. जहाँ से ब्रेक हुआ हो उसको वापस जोड़ने से लाइन चालू हो जाती है. OFC में ब्रेक फाल्ट को दूर करने के लिए SPLICING किया जाता है.

EARTH FAULT

जब चलती हुई लाइन के जॉइंट को कहीं पानी-नमी  या मिट्टी लग जाती है तो अर्थ फाल्ट होता है. इस फाल्ट में सब्सक्राइबर  को  काफी  सनसनाहट जैसी नॉइज़ सुनाई देती है. जॉइंट को रिफ्रेश या फाल्ट वाली जगह दूसरी केबल डालकर फाल्ट को हटाया जा सकता है. 

SHOT FAULT 

जब चलती हुई लाइन का दोनों पेयर आपस में टच हो जाती है तो शॉट फाल्ट कहलाता है. इसमें सब्सक्राइबर का फोन डेड हो जाता है. दोनों पेयर को अलग-अलग कर देने से लाइन चालू हो जाती है.

NOTE

कभी-कभी TELESET या LINE LID ख़राब होने से भी लाइन ख़राब हो जाती है!

bottom of page