(BE) BASIC ELEMENTS
INTRODUCTION OF MATTER - जो वस्तु जगह घेरती है,वजन रखती है और आकार रखती है उसे Matter कहते हैं। MATTER तीन प्रकार की होती है।
(i) SOLID MATTER
(ii) LIQUID MATTER
(iii) GAS MATTER
Solid Matter- जिसके Molicules Tightly Packed हो, जगह घेरता हो,वजन रखता हो और आसानी से आकार ना बदल सकता हो Solid Matter कहलता है। जैसे-लोहा,लकड़ी इत्यादि।
Liquid matter- जिसका Molicules Loosely Packed हो जो जगह घेरती हो,वजन रखती हो और जिस बर्तन मे डालो उसी का आकार धारण कर लेता हो उसे Liquid Matter केगते हैं जैसे- पानी, दूध इत्यादि ।
Gas Matter- जिसके Molicules बहुत ही Loosely हो, जो वजन रखता हो,जिसे हम देख नहीं सकते सिर्फ अनुभव कर सकते हैं Gas Matter कहलता है। जैसे- ऑक्सीज़न,LPG इत्यादि।
MOLECULES
Matter का वह छोटे-से-छोटा हिस्सा जो Matter से अलग होकर भी Matter जैसी खूबियाँ रखती हो वो Molicule कहलता है।
Type Of Molicules- (i) Molicules In Solid (ii) Molicules In Liquid (iii) Molicules In Gas
Molicules In solid- जिसके Molicules एक दूसरे से बहुत ही नजदीक होते हैं, इनके बीच परस्पर आकर्षण शक्ति जुड़ा होता है यही वो शक्ति है जो अपना आकार बदलने से रोकती है।
Molicules In Liquid- इनके Molicules की निकटता कम होती है इसलिए परस्पर आकर्षण शक्ति भी कम होती है, ये Liquid मे एक जगह से दूसरे जगह घूमने के लिए स्वतंत्र होते हैं।
Molicules In Gas- इनके Molicules बहुत दूर-दूर होते हैं इसलिए परस्पर आकर्षण बहुत कम होता है और ये एक जगह से दूसरी जगह घूमने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होते हैं. Gas Molicules आसानी से फैलती और सिकुरती है।
Explanation
Atom- Element का वह छोटे से छोटा हिस्सा जो Element जैसी खूबियाँ रखता हो उसे Atom कहते हैं। Atom को तीन भाग में बाँटा गया है-
(i) Electron- Atom का वह छोटे से छोटा हिस्सा जिसके अंदर Negative Charge होता है।
(ii) Proton- Atom का वह छोटे से छोटा हिस्सा जिसके अंदर Negative Charge होता है।
(iii) Nutron- Atom का वह छोटे से छोटा हिस्सा जिसके अंदर कोई Charge नहीं होता है।
जब काँच के उपर Silk Cloth को रगड़ा जाता है तब वह छोटे हल्के वस्तुओं जैसे कागज के टुकड़े को आकर्षित करने का गुण प्राप्त कर लेता है, Conductor वह है जिसमें Electron आसानी से पास होता है और Current चलने मे मदद करता है जैसे- Copper,Aluminium etc
Conductor तीन प्रकार के होते हैं।
(i) Good Conductor- वह Conductor जिसमे Electron आसानी से पास होता है उसे Good Conductor कहते हैं. जैसे- लोहा, Copper.
(ii) Bad Conductor- वह Conductor जिसमे Electron आसानी से पास नहीं हो पता है जैसे- Wood, Plastic.
(iii) Semi Conductor- Wah Conductor जिसमे Electron रुक-रुक कर पास होता है.
Classification Of Good,Bad And Semi Conductor
Good Conductor- इसमें Current और Temprature आसानी से पास होता है, इसमें Free Electron के कारण Current आसानी से चलती है, ये metal का बना होता है।
Bad Conductor- इसमें Current और Temprature आसानी से परिवहन नहीं हो सकती है, इसमें Free Electron कम या नहीं होता है, ये Non-Metal का बना होता है।
Semi Conductor- ये Zero Temprature में Bad Conductor और Room Temprature में Good Conductor का काम करता है, इसमें External Temprature का कारण Conduction Band का Energy Level बढ़ता है, ये भी Semi Conductor से बना होता है।