top of page
RJ 45,RJ 11&RJ9

RJ का पूरा नाम REGISTERD JACK होता है. इसका इस्तेमाल "LINE LID" "HANDSET CORD" और अन्य "DATA CABLES"या ETHARNET CABLE बनाने में किया जाता है. CRIMPING TOOL की मदद से इसको PUNCHING किया जाता है. इसमें कॉपर की BLADE लगी होती है. PUNCHNIG करने से BLADE इसके नीचे लगी तारों पर बैठ जाता है. RJ45 में 8 BLADE, HANDSET CORD में 4 BLADE और LINE LID में 2 या 4 BLADE होती है. ये एकबार ख़राब होने के बाद दुबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है! ETHARNET CABLE बनाने के लिए RJ-45, लाइन लीड बनाने के लिए RJ-11 और हैंडसेट कार्ड बनाने के लिए RJ-9 CONNECTOR का इस्तेमाल किया जाता है.


bottom of page