top of page
SPLICE MACHINE


'SPLICE MACHINE' OPTICAL FIBER CABLE को जोड़ने या यूँ कहें SPLICE करने के काम आता है. इसमें SPLICE करने की प्रक्रिया मशीन खुद करता है. FIBER को साफ़ करके DIAMOND CUTTER से सही तरह से काटने के बाद इसके ट्रे में फिट कर दिया जाता है. उसके बाद SPLICE कि प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसमें सामने की ओर एक LCD स्क्रीन लगी होती है जिसमें SPLICING और उसका रिजल्ट दिखता है.अगर फाइबर की सफाई या कटाई ठीक ढंग से नहीं होती है तो ये जॉइंट नहीं करता और डिस्प्ले पर दिखाता है. जॉइंट होने के बाद कितना DB LOSS है ये भी दिखाता है. OFC में 0.01 DB की LOSS को बेहतर माना जाता है.जबकि ये मशीन 0.00 DB LOSS की भी जॉइंट बनाता है. SPLICE MACHINE काफी महँगी होती है इसलिए इसको इस्तेमाल करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.


bottom of page