top of page

ELECTROD

electrod.png

ELECTROD का उपयोग OFC CABLES को स्पलाईस करने वाले SPLICE MACHINE में लगाकर किया जाता है.यह साधारणतया लोहे या धातु कि एक कीलनुमा आकर का बना होता है. जो SPLICE MACHINE में हुड (ढ़क्कन) के नीचे बीचो-बीच आमने-सामने लगा होता है. जब OFC केबल को स्पलाईस करते हैं तो इसमें काफी हीट पैदा होती है जिससे फाइबर पिघलकर जुड़ जाता है.समय-समय पर ELECTROD को साफ़-सफाई करना जरुरी होता है. अलग-अलग कंपनियों के ELECTROD की  LIFE अलग-अलग होती है. लाइफ ख़त्म होने के बाद इसको बदलना पड़ता है.

fusion-splicer-fiber-optic-photo-9326457
bottom of page