top of page
INTEGRATED PROTECTION MODULE (IPM)




EXCHANGE और टेलीफोन दोनों को THENDERING या HIGH VOLTAGE से बचाने के लिए EXCHANGE और TELE लाइन के बीच में IPM लगाया जाता है. IPM में एक फ्यूज लगा होता है जो EXCHANGE या फिर लाइन में किसी भी तरफ से HIGH VOLTAGE आने पर जल जाता है. और लाइन का संपर्क EXCHANGE से टूट जाता है. जिससे हमारे EXCHANGE को नुकसान होने/कार्ड जलने से बचाया जा सकता है. IPM EXCHANGE से निकलने वाली हर नम्बरों के लिए अलग-अलग होता है. अगर हमारा EXCHANGE 500 लाइन का है तो 500 IPM लगाने होंगे...
bottom of page