JELLY FILLED CABLES
पेपर कोर CABLES की कमियों को मद्देनजर रखते हुए Department Of Telecommunication ने अंडरग्राउंड केबल की जगह एक नया केबल Introduced किया, इस CABLE में जेली भरा होने के कारण इसको JELLY FILLED CABLE कहा जाता है. JFC केबल को ज्यादातर अंडरग्राउंड लेआउट में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए केबल की सुरक्षा और नमी-पानी से बचाने के लिए इसमें जेली भरा जाता है. इसके अन्दर कॉपर का कंडक्टर (WIRE) होता है. गेज के हिसाब से JFC केबल में अलग-अलग गेज (0.4mm,0.5mm,0.63mm,0.9mm and 1.27mm) का कंडक्टर रहता है. कंडक्टर के ऊपर Electrolyte Coating किया जाता है। कॉपर कंडक्टर होने के कारण यह केबल काफी वजनी होता है. JFC -20 डिग्री से +70 डिग्री की तापमान तक काम करता है. JFC के कंडक्टर का Loop Resistance 28.2 ओम्स से 272 ओम्स/KM तक होता है, इसके Insulation का Resistance 1500 मेगा ओम्स/KM होता है।
बनावट और प्रोटेक्स्न के लिहाज से JFC CABLE दो प्रकार की होती है.
1. ARMOURD JFC 2. UNARMOURD JFC
ARMOURD JFC
इस केबल की सुरक्षा के लिए 50LBS स्टील की पत्तियों के 2 लेयर का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इस केबल को ARMOURD केबल कहा जाता है. ARMOURD होने के कारण इस केबल को ज्यादा नुक्सान नहीं पहुचता है और जल्दी कटती भी नहीं. इस केबल का वजन काफी ज्यादा होता है. इसको लेआउट करने के लिए ज्यादा मैनपावर कि जरूरत होती है और लेआउट करना भी काफी मुश्किल होता है. इसके CONDUCTOR कॉपर के बने होते हैं.
इस केबल को ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में इस्तेमाल किया जाता है जहाँ स्लाइडिंग का खतरा होता है. यह केबल लकड़ी के कमर्शियल ड्रम में आता है और 1 ड्रम में 1 किलोमीटर केबल होता है!

PAIR के हिसाब से JFC CABLE 12 प्रकार की होती है.
UNARMOURD JFC
इस केबल में ARMOURD केबल की तरह स्टील की पत्तियों का इस्तेमाल नहीं होता है. यह केबल ARMOURD केबल के मुकाबले काफी कमजोर होती है मगर इसको लेआउट करना काफी आसान होता है.इसके CONDUCTOR कॉपर के बने होते हैं.यह केबल लकड़ी के कमर्शियल ड्रम में आता है और 1 ड्रम में 1 किलोमीटर केबल होता है!


COLOUR SCHEME OF JFC CABLE
MAIN COLOUR COMMON COLOUR
1.BLUE 1. WHITE
2.ORANGE 2. RED
3. GREEN 3. BLACK
4. BROWN 4. YELLOW
5. SLETY
COLOUR SCHEME OF 5 PAIR JFC CABLE
1. BLUE + WHITE 2. ORANGE + WHITE
3. GREEN + WHITE 4. BROWN + WHITE
5. SLETY + WHITE
COLOUR SCHEME OF 20 PAIR JFC CABLE
1. BLUE + WHITE 11. BLUE + BLACK
2. ORANGE + WHITE 12. ORANGE + BLACK
3. GREEN + WHITE 13. GREEN + BLACK
4. BROWN + WHITE 14. BROWN + BLACK
5. SLETY + WHITE 15. SLETY + BLACK
6. BLUE + RED 16. BLUE + YELLOW
7. ORANGE + RED 17. ORANGE + YELLOW
8. GREEN + RED 18. GREEN + YELLOW
9. BROWN + RED 19. BROWN + YELLOW
10. SLETY + RED 20. SLETY + YELLOW
GUAGE के हिसाब से JFC CABLE 5 प्रकार की होती है.

COLOUR SCHEME OF 10 PAIR JFC CABLE
1. BLUE + WHITE 6. BLUE + RED
2. ORANGE + WHITE 7. ORANGE + RED
3. GREEN + WHITE 8. GREEN + RED
4. BROWN + WHITE 9. BROWN + RED
5. SLETY + WHITE 10. SLETY + RED

JFC CABLE में UNIT और SUPER UNIT क्या है?
JFC में पेयर को आपस में ट्विस्ट करके उनका एक ग्रुप बनाया जाता है जिसे UNIT कहते हैं. हर एक यूनिट कि पहचान के लिए उसके उपर रंगीन टेप लपेटा जाता है.जैसे 50 पेयर केबल में 10-10 पेयर का 5 UNIT होता है, और हर एक यूनिट के उपर BOGBS रंग का टेप होता है!
यूनिटों को आपस में ट्विस्ट करके जो ग्रुप बनता है उसे SUPER UNIT कहते है! SUPER UNIT की पहचान के लिए भी उसके उपर रंगीन टेप लिपटा होता है! जैसे-200 पेयर केबल में 50-50 पेयर के 4 ग्रुप होते हैं, चारों ग्रुप के उपर अलग-अलग रंग का टेप लिपटा होता है!