लाइन कम्युनिकेशन में लाइन लीड की काफी अहम भूमिका है. इसके सहारे ही बाहर से आने वाली लाइनों को टेलीफोन के साथ जोड़ा जाता है. इसके दोनों सिरों पर RJ 11 कनेक्टर लगाकर एक सिरा टेलीफोन में और दूसरा सिरा लाइन के साथ लगी ROZET BOX में लगाते हैं. तब लाइन चालू होता है.