TELESET
लाइन COMMUNICATIONमें TELESET के माध्यम से ही एक सब्सक्राइबर दुसरे सब्सक्राइबर से आपस में बात करते हैं.टेलीफोन कई प्रकार होता है--- 1. MAGNETO TELEPHONE
2. AUTO TELEPHONE
3.IP PHONE

PLAN TELEPHONE


PLAN TELEPHONE को इण्टरकॉम टेलीफोन भी कहा जाता है. इसे VIP और उसके PA के पास लगाया जाता है. जिसमे एक लाइन और एक इण्टरकॉम बटन होता है, किसी भी एक TELESET में इण्टरकॉम बटन दबाते ही दुसरे TELESET में बजर बजना शुरु हो जाता है और PA अपने VIP से आपस में बात कर सकता है. VIP के पास जो TELESET लगाया जाता है उसमे RINGER OFF किया जाता है. इस TELESET को लगातार POWER कि जरूरत होती है,जिसके लिए पॉवर ADAPTOR को PA के पास लगाया जाता है. जब कोई INCOMING कॉल आती है तो PA के TELESET में RING बजता है. PA CALL PICK-UP करने के बाद उसको होल्ड करने के लिए कहता है और INTERCOM बटन PRESS करके VIP से बात करता है. अगर VIP को बात करनी होती है तो वो LINE बटन PRESS करके बात करने लग जाता है और PA HANDSET रख देता है.