JWD CABLE

JWD केबल लाइन केबलों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला केबल है. ये काले रंग का होता है, इसके दोनों पेयर अलग-अलग होते हैं मगर एकसाथ लिपटे होते हैं. एक पेयर में सात कन्डक्टर होते है, जिसमे स्टील के तीन और कॉपर के चार कन्डक्टर होते हैं. स्टील की कन्डक्टर केबल की मजबूती में सहायक होता है!
JWD केबल दो प्रकार कि होती है.
पहला WD (WIRE DESIGN) और दूसरा JWD (JAPAN WIRE DESIGN) के नाम से जाना जाता है.JWD केबल WD के मुकाबले थोड़ी कठोर होती है. इसको जापान में बनाया गया है! आजकल अधिकतर JWD का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसका भार प्रति किलोमीटर 13 किलोग्राम होता है. यह ड्रम नंबर 5 या DISPANCER पैक में आता है. एक ड्रम में 1600 मीटर केबल आती है,जिसका LOOP REGISTANCE 230 ओम्स होता है. इसके 1 किलोमीटर का LOOP REGISTANCE 144 ओम्स होता है. ड्रम के साथ केबल का वजन 29.3 किलोग्राम होता है! यह FIELD CABLE कि श्रेणी में आता है.
DISPANCER PACK
DISPENSER PACK- WD1 केवल को केवल रिवाइंडिंग मशीन के जरिए जो पैक बनाते हैं उसे DISPENSER PACK कहते हैं। यह पैक Without Reel का होता है, इसलिए काफी हल्का होने के कारण लड़ाई के मैदान में एक जगह से दूसरी जगह ले जाने और लेआउट करने में आसानी होता है. एक डिस्पेंसर पैक में 800 मीटर WD केबल होती है।
ADVANTAGE OF DISPENSER PACK- Cable laying equipment का वजन कम हो जाता है।
Manpack से Layout करने में आसानी हो जाती है क्योंकि Heavy cable laying equipment की जरूरत नहीं होती है, Heavy केबल ड्रम की जरूरत नहीं होती है, हवाई जहाज से Cable Layout करते समय डिस्पेंसर पैक को नीचे गिराने में आसानी होती है। Cable की रिकवरी के लिए heavy Equipment को पकड़ना नहीं पड़ता इसलिए इसके साथ Drum नंबर 5 को कैरी करने की जरूरत नहीं होती है, डिस्पेंसर पैक में केबल Coil के रूप में होती है जिससे लेआउट करने में आसान होता है, इसको आराम से पीठ पर लटकाकर लेआउट कर सकते हैं, और इसको मेंटेनेंस करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं..