OPTICAL TIME DOMAIN REFLECTOMETER
(OTDR)
![images_(3)[1].jpeg](https://static.wixstatic.com/media/e11c24_ead46b7569b245ef95ecfca77e04275c~mv2.jpeg/v1/fill/w_221,h_145,al_c,q_80,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/images_(3)%5B1%5D.jpeg)


OTDR का पूरा नाम OPTICAL TIME DOMAIN REFLECTOMETER है. यह BSL (BACK SCATRING OF LIGHT) प्रिंसिपल पर काम करता है। OFC में कभी भी FAULT FINDING करने के लिए OTDR का इस्तेमाल किया जाता है. जब लाइन साइड FIBER के एक शिरे में PIGTAIL लगाकर OTDR में कनेक्ट करते है और फाइंडिंग शुरू करते है तो OTDR में निश्चित किये स्केल (किलोमीटर/मीटर) में एक ग्राफ डिस्प्ले होता है. जहाँ पर OFC ब्रेक हो ग्राफ वहीँ रुक जाती है. इसमें लेज़र की भी सुविधा होती है. एक शिरे से लेज़र मारने पर दुसरे शिरे पर लेज़र दिखाई देता है. OTDR के बिना OFC में फाल्ट का पता कर पाना बहुत ही मुश्किल काम है. कभी-कभी फाइबर में ज्यादा जॉइंट होने के कारण LOSS बढ़ जाता है और CIRCUIT चल नहीं पाती, OTDR फाइबर के LOSS को बताने में भी सक्षम है. जितने बार भी हम इससे FAULT FINDING करते हैं उसको SAVE करने का भी OPTION OTDR में रहता है.